लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की
1 min read

जमुई कार्यालय(बिहार)।रविवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राकेश कुमार(भा.प्र.से.)की अध्यक्षता में सभी मान्यता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आहूत की गई।इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइनों से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं आदर्श आचार संहिता का अक्षरशःअनुपालन करने हेतु कहा गया।साथ ही सी-विजिल एप,एकल खिड़की एवं अन्य कोषांगो के बारे में बताया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई,अपर समाहर्ता जमुई नोडल पदाधिकारी एमसीसी कोषांग,अनुमंडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।