अक्षरा सिंह ने यूट्यूबरों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
1 min read

पटना(बिहार)।भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह आए दिन सुर्खियों में रहती है।कभी अपने गाने को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चाओं में बनी रहती हैं।इसी बीच अक्षरा सिंह एक बार फिर से नए विवादों के कारण चर्चा में हैं।दरअसल पटना के महिला थाने में अक्षरा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है।यह शिकायत उन्होंने यूट्यूब पर खबरों को लेकर की है। उन्होंने कुछ यूट्यूबरों के खिलाफ एफआईआर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर खबरें चलाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।अक्षरा सिंह ने कहा कि ऐसी खबरें जिनका उनसे कोई संबंध नहीं है उसे चलकर उनकी छवि को बिगाड़ा जा रहा है,साथ ही कई तरह की अभद्र टिप्पणियां भी की जा रही हैं।●अभद्र टिप्पणी करने का आरोप●बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही उनके पिता ने भी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।लेकिन इस बार अक्षरा सिंह ने आईटी एक्ट के तहत दो मोबाइल नंबर पर एफआईआर दर्ज कराया है।उन्होंने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस बात से अक्षरा काफी गुस्से में हैं।