बिहार के लाल पदम गिरी विलोचन ने 22 वें एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप 2023 के चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक


●8 नवम्बर से 16 नवम्बर 2023 तक फिलीपींस, मनीला में चल रहे चैम्पियनशिप में 35 प्लस आयुवर्ग में 41.80 मीटर चक्का फेंक जीता स्वर्ण पदक●बिहार का पदकों का खाता स्वर्ण पदक से खुला●
पटना(बिहार)।फिलीपींस,मनीला में चल रहे 22 वें एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप 2023 में चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा के 35 प्लस आयुवर्ग में बिहार के पदम गिरी विलोचन ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पदम गिरी विलोचन ने 41.80 मीटर चक्का फेंक पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।आज हर आयुवर्ग में बिहार के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए पदक जीत रहे हैं,यह ना सिर्फ बिहार के लिए गर्व की बात है बल्कि दूसरे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला भी है।पदम गिरी विलोचन की बिहार को गौरवान्वित करने वाली इस स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।