दुमका में बदमाशों का कहर , महिला से छीना डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग

रांची(झारखंड)।इनदिनों राज्य में अपराधिक घटनाओं में तेजी देखने को मिली है।दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र से लूट की खबर आई है। जहां एक महिला से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए।●जांच में जुटी पुलिस● घटना दुमका शहर के गौशाला रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास का है।शनिवार को महिला बैंक से रुपयों की निकासी कर रोड से गुजर रही थी कि तभी बदमाशों ने उसके हाथ से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।पीड़िता ने नगर थाना में इसकी लिखित सूचना दी है।पुलिस में दर्ज कराए शिकायत में उसने कहा है कि वह एसबीआई मुख्य शाखा से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर टोटो से घर जा रही थी।इस दौरान उतर कर जब वह किराया देने लगी तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसके हाथ से बैग छीन फरार हो गये। पुलिस शिकायत दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

