सीतामढ़ी के प्रोफेसर डॉ रवि पाठक पर कातिलाना हमला दुर्भाग्यपूर्ण
1 min read

मुजफ्फरपुर ब्यूरो।बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई श्री राधाकृष्ण गोयनका काॅलेज,सीतामढ़ी के प्राध्यापक डॉ.रवि पाठक पर कॉलेज परिसर में हुई आज गोलीबारी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर विचार-विमर्श हेतु बुटा की कार्यकारिणी के सदस्यों एवं आमंत्रित बुस्टा के पदाधिकारियों के साथ सम्मिलित ऑनलाइन के माध्यम से हुई आपात बैठक में उक्त घटना की सबके द्वारा मर्माहत मन से तीव्र भर्त्सना एवं निन्दा की गई।उक्त घटना के प्रतिरोध में सर्वसम्मति से कल दिनांक 01.11.2023 को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय विभाग के कार्य बन्द रखते हुए अपने-अपने कार्य-स्थल पर काला बिल्ला लगाकर सभी शिक्षकों द्वारा धरना देने का निर्णय लिया गया।साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं उच्च सक्षम प्राधिकार को विरोध-पत्र देने का भी निर्णय लिया गया।इस हेतु शिक्षक संघ द्वय के सभी शिक्षक साथियों से आग्रह किया गया है कि कल के प्रतिरोध-कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।इसकी सूचना विश्वविद्यालय-प्रशासन एवं सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी प्रेषित की गई है।