वैशाली में माइक्रो फाइनेंस बैंक से 5 लाख की लूट, लूटपाट की वारदात CCTV में कैद

वैशाली ब्यूरो।वैशाली बैंक लूटने आए अपराधियों का एनकाउंटर के बाद भी खौफ नहीं है.एक बार फिर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट की.घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर पेठिया के पास भारत फाइनेंस बैंक की है.बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 5 लाख 38 हजार रुपए लूट लिए.बाइक पर आए 4 की संख्या में अपराधिओं ने घटना को अंजाम दिया.सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.बैंककर्मी ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे,जिसमें तीन अपराधी बैंक में दाखिल हुआ.एक अपराधी बाहर गेट के पास ही रुक गया. कैशियर और मैनेजर को बंदूक दिखाकर सेफ रूम में गए,जहां से लॉकर में रखे 5 लाख 38 हजार 12 रुपए लेकर से फरार हो गए. बिदुपुर थाना अध्यक्ष रमाशंकर शाह पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

