बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में रिकॉर्ड कायम की,6माह से भी कम समय में भर्ती प्रक्रिया पूरी की
1 min read
पटना(बिहार)।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 27.04.2023 को अवर निरीक्षक मद्ध निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के लिए क्रमशः 11 एवं 53 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन संख्या-01/2023 निर्गत किया गया था।चयन प्रक्रिया के क्रम में दिनांक 16.07.2023 को 66,398 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई।जिसके बाद महज 11दिनों के बाद उक्त परीक्षा का रिजल्ट 28 जुलाई,2023 को घोषित किया गया।प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 03.09.2023 को आयोजित मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया। पुनःआयोग द्वारा 16 दिनों के बाद ही मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट 19.09.2023 को जारी कर दी गई।जिसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 12.10.2023 को पटना हाई स्कूल,गर्दनीबाग,पटना में संपन्न हुई,जिसके सात दिनों के बाद ही 20 अक्टूबर,2023 को फाइनल चयन प्रक्रिया पूरी करते हुए,नियुक्ति के लिए संबंधित प्राधिकार को अनुशंसा कर दी गई।आपको बता दें की भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त माहौल में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई थी।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष के.एस.द्विवेदी ने बताया है कि लिखित और शारीरिक परीक्षण में योग्य पाये गए 56 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है।जिसमें से 11अभ्यर्थी अवर निरीक्षक(मद्ध निषेध)के लिए और 45 अभ्यर्थी अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी पद के लिए चुने गए।आयोग के अध्यक्ष के.एस.द्विवेदी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में अवर निरीक्षक(मद्ध निषेध)के 11पद में से 02 पद और अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के 45 पद में से 30 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु संबंधित नियुक्ति प्राधिकार को अनुशंसा कर दी गई हैं।योगदान संबंधी अग्रतर कार्रवाई उत्पाद आयुक्त एवं राज्य अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।उल्लेखनीय हैं कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर के.एस.द्विवेदी के पदभार संभालने के बाद से ही आयोग के कामकाज में काफी तेजी देखी जा रही हैं।जिसका फलाफल है कि महज 6 माह से भी कम समय में भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो गई हैं।इस फ़ास्ट भर्ती प्रक्रिया से युवाओं में सूबे की सरकार के प्रति विश्वास का भाव बढ़ने लगा है।