गाजा अस्पताल पर हमले के पीछे किसका हाथ,500 से अधिक लोगों की हुई मौत

सेंट्रल डेस्क।गाजा के अस्पताल में विस्फोट हुआ है।बताया जा रहा है कि यहां पर हमला किया गया है।इस घटना में 500 लोगों की मौत हो गई है।अमेरिका ने इस घटना पर दुख जताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इजराइल दौरा के मद्देनजर हमला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।गाजा में अस्पताल पर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है और इस घटना पर दुख जाता है।कई अन्य देशों ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।फिलीस्तीन ने कहा है कि अस्पताल पर हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार है।उधर इजराइल ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि इस्लामी जिहाद के द्वारा यह सब किया गया है।गाजा के अल अहली अस्पताल पर यह हमला बहुत ही दर्दनाक है। वहां पर लाशों की ढेर लग गई है।पिछले 12 दिनों में इजरायल और हमास के बीच युद्ध की वजह से 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।●अरब देश के नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की वार्ता रद्द●गाजा में अस्पताल पर ताजा हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में अरब नेताओं के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। अमेरिकी राष्ट्रपति की मिस्र,जॉर्डन और अरब के नेताओं से वर्तमान इजराइल और हमास युद्ध के मद्देनजर वार्ता होनी थी।अस्पताल पर हमले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।इजराइल पर हम आज के हमले के बारहवें दिन इस घटना ने सभी को चिंता में डाल दिया है।इधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंच रहे हैं।