धनबाद में नकली शराब की फैक्ट्री पर उत्पाद विभाग की कारवाई,495 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त


रांची(झारखंड)।अवैध शराब का कारोबार करने वाले पर बड़ी सफलता हाथ लगी है।धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ हुआ है।उत्पाद विभाग ने धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के गुल्लूडीह बस्ती में छापेमारी की है।इस फैक्ट्री से नकली विदेश शराब बाहर सप्लाई की जाती थी। हालांकि इस छापेमारी में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका हैं।छापेमारी से पहले सभी भाग चुके थे। लेकिन उत्पाद विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।
●लगभग 15 लाख रुपए कीमत की अवैध विदेशी शराब जब्त●छापेमारी में अवैध डुप्लीकेट विदेशी शराब मिली है।यहां मिनी फैक्ट्री चल रही थी।बना हुआ 495 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है।जिसके बाद इन्हें विभिन्न ब्रांड के बोतल में भरा गया है।इस छापेमारी से पुलिस को 175 लीटर अवैध स्प्रिट और 500 लीटर रंगीन शराब बरामद किया गया है।जब्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।