आरपीए में डीजीपी ने अकादमी भवन का किया उद्घाटन


जयपुर 6 सितम्बर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा द्वारा बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में नवसज्जित अकादमी भवन का उद्घाटन किया गया।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं अकादमी के निदेशक पी रामजी ने बताया कि अकादमी भवन,राजस्थान पुलिस अकादमी के आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की श्रृंखला का एक हिस्सा है।यह भवन राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के अस्थाई प्रवास हेतु विकसित किया गया है।उनके निकटतम पर्यवेक्षण में इस भवन का पुर्ननिर्माण एवं साज सज्जा की गई है।इस अवसर पर महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा,महानिदेशक साईबर अपराध रविप्रकाश मेहरडा,महानिदेशक प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास राव,अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय संजय अग्रवाल,अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण मालिनी अग्रवाल,अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं वी के सिंह,आरपीए के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप मोहन शर्मा सहित राजस्थान पुलिस अकादमी के अधिकारी उपस्थित रहे।