एक्सिस बैंक लूटकांड का मोतिहारी कनेक्शन,वैशाली पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया,पूछताछ जारी
1 min read

पटना ब्यूरो।वैशाली के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बदमाशों के तार मोतिहारी से जुड़े होने का पता लगने के बाद वैशाली पुलिस की स्पेशल टीम जिले में लगातार छापेमारी कर रही है।इसी कड़ी में जिले में रविवार और सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।दोनों से पूछताछ चल रही है।सूत्रों के मुताबिक,रविवार व सोमवार को हुई कार्रवाई में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट व पीपरा थाना क्षेत्र के खैरी से पुलिस ने एक-एक युवक को हिरासत में लिया है।जानकारी के मुताबिक,एक्सिस बैंक लूटकांड में इससे पहले हिरासत में लिए गए छह लोगों की निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल,पुलिस अभी कुछ भी जानकारी देने से बच रही है।बता दें कि लूट की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली है। इसके लिए तकनीक का उपयोग किया गया है।साथ ही घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक व इसके आस-पास लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे के फुटेज से निकली तस्वीर से भी स्थानीय बदमाशों की भी पहचान पुलिस ने कराई है। अब पुलिस के लिए लूट की राशि की बरामदगी चुनौती बनी हुई है।इसके लिए हिरासत में लिए गए संदिग्धों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है।जानकारी के अनुसार,23 अगस्त को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट से तीन महिला समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।वहीं,छापेमारी के दौरान सवा लाख रुपये भी मिले हैं,जिनका सत्यापन किया जा रहा है।उधर,इस पूरी घटना में मोतिहारी केंद्रीय जेल में बंद एक बदमाश की भूमिका सामने आने के बाद उसे भी रिमांड पर लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।बता दें कि जेल में बंद बदमाश से पुलिस एक्सिस बैंक लूटकांड मामले में पूछताछ करना चाहती है ताकि इसके पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,एक से दो दिनों में इस बैंक लूटकांड का पर्दाफाश हो सकता है।