एनडीआरएफ के जवानों को बिहटा सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चियों ने बांधी राखी

पटना ब्यूरो।भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के उपलक्ष पर बिहटा स्थित एनडीआरएफ के नौवीं बटालियन में सेंट टेरेसा स्कूल की बच्चियों की ओर से जवानों को राखी बांधी गयी,सेंट टेरेसा स्कूल की ओर से बच्चियों ने एन डी आर एफ जवानों के माथे पर तिलक लगाया और उनकी लंबी आयु के लिए हाथों में रक्षा सूत्र बांधे और मिठाई खिलाई।जवानों ने भी बच्चियों को उपहार दिए।इस अवसर पर नौवीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार के निर्देश पर सभी जवान इकठ्ठा हुए और आपदा विपदा में राष्ट्र की रक्षा करने की कसम खाई।इस मौके पर कमांडेंट सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे वक्त में उनलोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है जब देश उनकी ओर उम्मीद की नजरों से देखता है। उनकी बटालियन किसी भी परिस्थिति से लड़ने को हर समय तैयार है।
बताते चलें कि बीते पंद्रह अगस्त को सुनील कुमार को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों विशिष्ट सेवा के लिए गैलेंटरी अवार्ड भी मिल चुका है।

