बिहार के रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा 7 लोगों की मौत,पांच की हालत गंभीर
1 min read

पटना ब्यूरो।बिहार के रोहतास जिले में एक बार दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के सभी लोग रिश्तेदार सहित पड़ोसी राज्य झारखंड की तरफ से आ रहे थे तभी रोहतास के एनएच-02 पर पखनारी के समीप स्कॉर्पियो और कंटेनर की सीधी टक्कर हो गयी। जिसमे स्कार्पियो सवार सात लोगों की मौक़े पर मौत हो गई जबकि पांच लोगों को इलाज के बाद हालत गंभीर को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।मृतकों में सभी एक ही परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर कुल 12 लोग थे जिसमे महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे। सभी बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना के कुडा़री गांव लौट रहे थे।तभी रोहतास जिला के पखनारी के पास शिवसागर थाना इलाके में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर हो गई। मृतकों में तारा कुमारी 18 वर्ष,चांदनी कुमारी 15 वर्ष, अरविंद शर्मा 50 वर्ष, राजमती देवी 50 वर्ष, आदित्य कुमार 8 वर्ष,रिया कुमारी 9 वर्ष तथा सोनी कुमारी 35 वर्ष शामिल है। घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी 30 वर्ष,रितु शर्मा 14 वर्ष, सुदेश्वर शर्मा 60 वर्ष,दिव्या कुमारी 25 वर्ष तथा उपेंद्र शर्मा 30 वर्ष शामिल है।पांच घायलों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सासाराम से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।मृतकों में तीन किशोरी,दो महिला,एक पुरुष,एक किशोर शामिल है। पुलिस ने 7 शवों को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने कि कार्रवाई जारी रखी है।

