नालंदा में बह रही है विकास की बयार:सांसद कौशलेंद्र
1 min read

-राकेश कुमार-
ब्यूरो,पटना।नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्व विधायक हरनौत इंजीनियर सुनील कुमार ने रहुई प्रखंड स्थित सुल्तानपुर गांव में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 548000 रुपए का पीसीसी ढलाई कार्य दोसुत पंचायत के धमोली में सीढ़ी घाट लागत 608000 पेशौर पंचायत के पेशौर गांव में 400000 की लागत से पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन किया।उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा के विकास के लिए मुझसे जो कुछ पड़ेगा हम करेंगे।उन्होंने कहा है कि जनता ने हमें जिस काम के लिए जिताया है,हम उसमें खरे उतरेंगे।सांसद श्री कुमार ने बताया कि वह नालंदा के जनता का सेवा उनके सुख दुख में साथ रहना उनके पहले प्राथमिकता रहती है।सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का गृह क्षेत्र है एवं यहां के लोगों को माननीय मुख्यमंत्री जी का स्नेह प्रेम लगातार मिलते रहता है एवं यहां के लोग उनके किए गए विकास कार्यों को सदैव याद रखते हैं।राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि रहुई प्रखंड माननीय मुख्यमंत्री जी का कर्मभूमि रहा है प्रारंभिक राजनीति जीवन उनका इसी प्रखंड क्षेत्र से प्रारंभ हुआ आज उसी की कड़ी में नालंदा के सांसद कि जो विकास निधि है,उससे कुछ योजनाओं का उद्घाटन होकर रहुई की जनता को समर्पित किया गया है।इस योजना से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।इस अवसर पर रहुई प्रमुख बाबूलाल प्रसाद,प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,अश्वनी मुखिया,डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी,अमित कुमार, अधिवक्ता भवानी सिंह,अमन सिंह राजपूत,बबलू मुखिया,सलन महतो,डब्लू कुशवाहा,पप्पू प्रसाद,सतीश कुमार,गजेंद्र प्रसाद,अरविंद यादव आदि लोग मौजूद थे।