वैशाली में आंधी-बारिश से गंगा में बह गया पीपा पुल,सड़क से संपर्क टूटा;तीन लाख आबादी अब नाव के सहारे
1 min read

पटना ब्यूरो।गंगा नदी पर निर्मित जमींदारी घाट पीपा पुल मंगलवार की दोपहर हुई तेज आंधी-बारिश में बह गया।इसके बहने से राघोपुर जिला मुख्यालय का हाजीपुर से सड़क का संपर्क भंग हो गया है।वहीं,दियारे के करीब तीन लाख आबादी के सामने यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई है।यहां के लोगों के आवागमन का एकमात्र सहारा नाव रह गया है।अब करीब छह महीने तक राघोपुर दियारे के लोग गंगा मैया की कृपा पर ही नदी पार करेंगे।बड़ी संख्या में पहले से तय शादी-ब्याह को लेकर लोग चिंतित हैं।अब शादी-ब्याह के दौरान मजबूरी में बरातियों समेत दूल्हा-दुल्हन को नाव से ही नदी पार लगाना पड़ेगा।पीपा पुल बह जाने से एक बार फिर से राघोपुर के लोगों की जिंदगानी छह माह के लिए पानी पर टिक गई है।इसके साथ ही नाविकों ने अब अपना भाड़ा भी बढ़ा दिया है।पहले जहां प्रति खेप प्रति व्यक्ति 10 रुपये भाड़ा लगता था।अब यह बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।इतना ही नहीं यातायात के एकमात्र साधन नाव होने के कारण इस पर ओवरलोडिंग भी शुरू हो गई है,जिससे खतरे की आशंका फिर मंडराने लगी है।