सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग झारखंड और बंगाल को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं:इरफान अंसारी
1 min read

रांची ब्यूरो।झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज कोलकाता के हज हाउस पहुंचे।मौके पर उनके साथ बंगाल हज कमेटी के चेयरमैन सह राज्यसभा सांसद नदीम उल हसन भी उपस्थित थे।मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मुझे बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं।हम लोगों ने दिन रात जागकर हाजियों की खिदमत की और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई।सभी हाजियों ने हम लोगों के कार्यों को सराहा और ढेर सारी दुआएं दी। हाजियों ने बताया कि इतनी अच्छी सुविधा पहले कभी भी नहीं मिली थी जो इस बार मिली।हम सभी हाजी तहे दिल से इरफान अंसारी का शुक्रिया अदा करते हैं और उनकी तरक्की के लिए दुआ करते हैं।मौके पर बंगाल हज कमिटी के चेयरमैन नदीम उल हसन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग की आदत ही होती है आलोचना करना। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।हम लोगों ने खुले दिल से हाजियों का इस्तकबाल किया और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया। मैं विधायक इरफान अंसारी को भी धन्यवाद देता हूं जो लगातार कोलकाता में रहकर हाजियों की दिन-रात सेवा की और उन्हें हज के लिए रवाना किया।

