रोहतास में पुलिस वाहन और मैजिक में सीधी टक्कर, 6 पुलिस कर्मी समेत कई लोग घायल,कैसे हुआ हादसा?
1 min read

रोहतास ब्यूरो।बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास पुलिस वैन और मैजिक गाड़ी की सीधी टक्कर में 6 पुलिस कर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए.हादसे में 3 पुलिस महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस वैन जैसे ही पुलिस लाइन से निकल कर मेन रोड पर आई. सामने से आ रही मैजिक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह घटी.इससे पुलिस वैन में सवार महिला पुलिस कर्मी श्वेता कुमारी,पुष्पा कुमारी, योगेंद्र प्रसाद हवलदार, अभिषेक कुमार और अन्य महिला सिपाही घायल हो गई,जिसमें महिला पुलिस श्वेता एवं पुष्पा को गंभीर चोट लगी है,जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मैजिक के चालक राकेश कुमार को भी गंभीर चोट लगी है,जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मैजिक में पीछे से कार भी भिड़ी.मैजिक में सवार दो बहनें वंदना कुमारी(24 साल)और गुंजन कुमारी(26 साल)को भी गंभीर चोट लगी है.दोनों रोहतास की मिल्की से डेहरी आ रही थीं. मैजिक में सवार मां-बेटी पूजा कुमारी (28 साल),अमोल (तीन साल)एवं बिरेंद्र कुमार भी घायल हुए हैं.ये सभी नौहट्टा के दारागंज से डेहरी आ रहे थे,जब मैजिक पुलिस वाहन से टकराई उसी समय मैजिक में पीछे से एक तेज कार भी जा भिड़ी. हालांकि कार में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है,जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

