जमुई में जिला विधिज्ञ संघ ने दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की


पटना ब्यूरो।जमुई जिला विधिज्ञ संघ ने कार्यालय प्रकोष्ठ में शोक सभा आयोजित कर अधिवक्ता कृष्ण मोहन सहाय के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।संघ के महासचिव अमित कुमार ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री सहाय मृदुभाषी व नेक इंसान थे।उनके निधन से संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है।महासचिव अमित कुमार ने कहा की जिला विधिज्ञ संघ श्री सहाय के परिवार को अनुग्रह राशि के रूप 150000 रुपए देगी।श्री कुमार ने कहा कि निर्धारित राशि की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपए उनके आवास पर जाकर उनके परिजनों को दिया गया है।शेष राशि भी जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी।महासचिव ने दिवंगत श्री सहाय की धर्मपत्नी,पुत्री और पुत्र से मिलकर उन्हें सांत्वना दी,साथ ही इस विपदा की घड़ी में उन्हें धैर्य रखने का संदेश दिया।