पटना में बागेश्वर बाबा की आखिरी कथा,बिहार में अब यहां लगेगा दिव्य दरबार!


पटना ब्यूरो।बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आज बुधवार को पटना में हनुमंत कथा का आखिरी दिन है।कथा के बाद बाबा आज ही रात को बिहार से रवाना हो जायेंगे।लेकिन बिहार के लोगों की उत्सुकता है कि बागेश्वर बाबा अब बिहार फिर कब आयेंगे और कहां उनका दिव्य दरबार लगेगा।बिहार में मुजफ्फरपुर और गया में अगली कथा!दरअसल पटना के तरेत मठ में हो रही हनुमंत कथा में जिस हिसाब से भीड़ जुटी है,उससे न केवल कथा के आयोजक काफी उत्साहित हैं,बल्कि बागेश्वर बाबा की टीम ने भी बिहार के लोगों की श्रद्धा को देखते हुए राज्य के बाकी जिलों में भी बागेश्वर बाबा का दरबार लगाने की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है।बताया जाता है कि फिलहाल दो जिलों में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण की हनुमंथ कथा पर सहमति बन चली है।ये दो जिले हैं उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर और दक्षिण बिहार में गया।जानकारी के अनुसार एक दिन पहले पटना कार्यक्रम के बीच में ही बागेश्वर धाम की एक टीम ने मुजफ्फरपुर का दौरा भी कर लिया है।बागेश्वर धाम की टीम ने मुजफ्फरपुर में दो स्थानों पताही हवाई अड्डा और दरभंगा रोड स्थित गरहां का जायजा लिया।बागेश्वर धाम के प्रमुख सलाहकार नितेंद्र चौबे और उनकी टीम ने पूरे क्षेत्र का बारीकी से जायजा लेने के बाद मीडिया से कहा कि बहुत जल्द ही कथा की तिथि तय की जाएगी।इसके बाद टीम वापस पटना आ गई है।अब बाबा की सहमति के बाद मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम बन सकता है। इसके अलावा दक्षिण बिहार में गया शहर में सितंबर या दिसंबंर के आसपास कथा का आयोजन कराने की बात कही जा रही है।