राजस्थान में रविवार व सोमवार को 7557 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार


जयपुर 15 मई।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संपत्ति संबंधित अपराधों और चालानशुदा अपराधियों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार व सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में 11090 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 2312 टीमों ने कुल 8459 स्थानों पर दबिश दी।इस दौरान कुल 7557 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में संपत्ति संबंधित अपराधों और चालानशुदा अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि अभियान के दौरान जयपुर रेंज में 1592,बीकानेर रेंज में 589,भरतपुर रेंज में 764,जोधपुर आयुक्तालय में 368,जोधपुर में 621,कोटा रेंज में 1051,उदयपुर रेंज में 2572 कुल 7557 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।एडीजी एमएन ने बताया कि अभियान के दौरान संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित एवं चालानशुदा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था।अभियान के अंतर्गत राज्य के समस्त जिलों में थाना वार भारी संख्या में पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई।