कहीं उनकी पर्ची न खुल जाए इसलिए डर गए चाचा-भतीजा:गिरिराज सिंह
1 min read

पटना ब्यूरो।बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शामिल नहीं होने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश और तेजस्वी यादव सिर्फ इस्लाम समर्थक हैं वे लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।जहां जालीदार टोपी दिखती है,दोनों सिर्फ वहीं जाते हैं।हनुमंत कथा में उन्हें वोट बैंक नहीं दिखता है इसलिए नहीं जा रहे हैं।बाबा हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं।केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिहार में तुष्टिकरण और मुस्लिम परस्त सरकार है।बाबा बागेश्वर नीतीश-तेजस्वी की पर्ची खोलकर उनके असली चेहरे को सामने लाते हैं।यह भी बहुत ही अच्छी बात होगी कि उनकी भी पर्ची खुले और उनकी पर्ची नहीं भी खुलती है तो बिहार की जनता तो देख ही रही है।गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि भारत की पहचान इस्लामिक एस्टेट से नहीं बल्कि सनातन धर्म से है।बाबा बागेश्वर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो वह कही से भी गलत नहीं है।गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि आपको ईद और इफ्तार मुबारक,मुझे राष्ट्र और सनातन धर्म मुबारक है।मालूम हो कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में आकर हनुमंत कथा का पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है।भीड़ इतनी कि बाबा को खुद लोगों से अपील करनी पड़ रही है कि आपलोग घर में रहकर ही टीवी या सोशल मीडिया के माध्यम से कथा को देखें और सुने।बाबा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों को न्योता भेजा गया था। लेकिन,दोनों में से कोई नहीं आए।