हेलमेट नहीं पहना तो पुलिस ने बर्बाद कर दी जिंदगी, युवक की मौत


पटना ब्यूरो।बिहार पुलिस ने जिस युवक को वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर गोली मार दी थी,उसकी 45 दिनों तक जिंदगी के लिए लड़ाई का आज शुक्रवार की सुबह अंत हो गया।अस्पताल में आज तड़के 4 बजे उसकी मौत हो गई।नालंदा के रहने वाले इस युवक को बीते 28 मार्च को हेलमेट नहीं पहनने पर जहानाबाद में एक दारोगा ने पीछा कर गोली मार दी थी।गोली लगने के बाद बाइक सवार युवक सुधीर बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे परिजन इलाज के लिए नालंदा से लेकर पटना तक दौड़ लगाते रहे।लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।सुधीर नालंदा जिले के तेल्हारा के कोरथू गांव का रहने वाला था।28 मार्च को वह अपने घर का जरूरी सामान लाने के लिए बाइक से निकटवर्ती जहानाबाद के बंधुगंज बाजार जा रहा था। जैसे ही वह अपनी बाइक से जहानाबाद के अनंतपुर पहुंचा,वहां वह पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किये जाने से घबरा गया।वह बाइक से भागने लगा क्योंकि उसके पास न हेलमेट था और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस।तभी वहां तैनात दारोगा ने पीछा कर सीधे उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।