मोतिहारी में बैंक लुटेरों से पुलिस मुठभेड़,गोली लगने के बाद चार को दबोचा

पटना(बिहार)।पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के मधुबन रोड इलाके में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच भीषण मुठभेड़ की सूचना है।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए जिन्हें जवानों ने धर दबोचा।पुलिस ने इस मुठभेड़ को बैंक लूट की योजना बना रहे एक गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद अंजाम दिया।सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया।पुलिस को अपने करीब आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।इसके जवाब में चकिया पुलिस ने जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी।चार बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।मोतिहारी एसपी ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों के गिरोह ने ही पिछले दिनों चकिया क्षेत्र में बैंक से 48 लाख रुपए लूटे थे। ये सभी अब अगली बैंक लूट को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे।