नीतीश की पुलिस से कहीं ज्यादा दिलेर निकले बीजेपी सांसद,तीन लूटेरों को दबोचा
1 min read
पटना ब्यूरो।बिहार क्राइम की बेकाबू बाढ़ पर लगाम लगाने में मुख्यमंत्री नीतीश की पुलिस तो विफल साबित हो रही,लेकिन बीते दिन औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील सिंह ने वह दिलेरी दिखाई जिसकी आज वहां की आम जनता भी सोशल मीडिया पर खुलकर तारीफ कर रही है।बीजेपी सांसद ने बीच सड़क न सिर्फ एक महिला का लूटा हुआ चेन उसे वापस दिलाई,बल्कि तीन-तीन बार उनपर पिस्टल ताने जाने के बाद भी उन्होंने खदेड़कर तीन लूटेरों को भी धर दबोचा।भाजपा सांसद सुशील सिंह बीते दिन सासाराम से अपनी कार से औरंगाबाद लौट रहे थे।इसी क्रम में बारूण थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बने सोन नदी पुल से जब वे गुजर रहे थे,तब उन्होंने सड़क पर एक बाइक पर पीछे बैठी रोती हुई महिला को देखा।वह जोर—जोर से चिल्लाते हुए कह रही थी कि मेरे गले से सोने का चेन छीनकर बदमाश बाइक से भाग रहे हैं।इसके बाद सांसद ने अपनी कार से बदमाशों का पीछा शुरू किया।पीछा के दौरान करीब पहुंचते ही चलती बाइक से बदमाशों ने सासंद पर पिस्टल तान दी।ऐसा उन्होंने तीन बार किया और गोली मारने की धमकी दी।लेकिन वे डरे नहीं और आठ किमी पीछा करने के बाद उन्हें धर दबोचा।बताया जाता है कि बदमाश सड़क के दूसरे लेन में घुसकर भागने के लिए मुड़े तो उनकी बाइक पलट गई।इसके बाद वे पैदल ही भागने लगे।लेकिन सांसद और उनके ड्राइवर व बॉडीगार्ड ने उन्हें कुछ दूर तक खदेड़ कर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक विदेशी पिस्टल,एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। तीनों बदमाशों को बाद में बारूण थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।