जमुई में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल
1 min read

जमुई(बिहार)।चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की मदद से जख्मी शिक्षक को इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया जहां शिक्षक इलाजरत हैं।जानकारी देते हुये घायल शिक्षक सुरेंद्र दास ने बताया कि जनगणना का कार्य कर वापस चकाई से देवघर लौट रहा था।इसी क्रम में चकाई देवघर मुख्य मार्ग के बिहार-झारखंड बॉर्डर के समीप देवसंघ मोड़ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उक्त शिक्षक का पैर और हांथ टूट गया।घायल शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौपला में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित है।दुर्घटनाग्रस्त में घायल हुये शिक्षक सुरेंद्र दास की सूचना मिलने पर शिक्षक खुर्शीद आलम,के रोबिन,नरेश साह,शशि हेंब्रम,सामेल सोरेन,प्रमिला बेसरा आदि ने जल्द ही घायल शिक्षक की स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से की।