नालंदा में जमीन विवाद में पोते ने दादा को गोलियों से भूना,बचाने के लिए आई नातिन भी घायल


पटना(बिहार)।नालंदा जिले में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना जिले के बेना थाना क्षेत्र के शिवाय बीघा गांव की बताई जा रही है,जहां पोते ने जमीन विवाद में दादा को गोलियों से छलनी कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी पोता माैके से फरार बताया जा रहा है।बुजुर्ग पर पांच गोली चलाई गई है,जिसमें 4 गोली लगी है।गोली लगते ही उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान रामारक्षा चौधरी(88)के रूप में हुई है।कई वर्षों से चला रहा था जमीन विवादःघटना के संबंध में मृतक का नाती सुधीर कुमार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।बताया कि 9 बीघा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था।बुजुर्ग अपनी गांव की जमीन बेचकर बेटी के यहां रह रहे थे।इसी बात को लेकर पोता विकास,मोनू,गुंजन और सोनू घर में घुसकर बुजुर्ग को गोली मार दी।बुजुर्ग पर पांच गोली चलाई गई,जिसमें 4 गोली लगी है।बीच बचाव के लिए गई नातिन सुलेखा कुमारी(18)को भी आरोपियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।नातिन का चल रहा इलाजः गोली लगने के बाद बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घायल नातिन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।घटना की मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बेना थाना के चौकीदार अबोध कुमार ने बताया की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है।गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या की जानकारी मिली है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है,साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।