बिहार में उत्पाद विभाग को शराबबंदी में मिली कामयाबी
1 min read
पटना ब्यूरो।आयुक्त उत्पाद कार्तिकेय धन जी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कुल 33832 छापामारी की गई।जिसमें मध निषेध विभाग द्वारा 17466 एवं पुलिस विभाग द्वारा 16366 छापेमारी किया गया है।5446 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।कुल 60307..91 बल्क लीटर देशी शराब एवं 38760.70 बल्क लीटर विदेशी आधार कुल 99068.61 बल्क लीटर शराब बरामद किए गए हैं।शराब से जुड़े मामलों में कुल 362 वाहन जप्त किए गए हैं जिसमें मध निषेध विभाग 125 वाहन एवं पुलिस विभाग 237 वाहन जप्त किया है।अवैध शराब के विरुद्ध कुल 147317 छापेमारी की गई।जिसमें मद्य निषेध विभाग द्वारा ₹72082 एवं पुलिस विभाग द्वारा 75235 छापेमारी की गई।
बिहार राज्य में अवैध छापेमारी के विरुद्ध ड्रोन के माध्यम से सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसमें कुल 10 कंपनियों के द्वारा प्रदत्त 45 ड्रोन से बिहार राज्य के सभी जिलों में कुल 35461 छापेमारी की गई,इसमें से 1687 अभियोग दर्ज किए गए हैं,कुल 295.34 लाख किलो जावा महुआ एवं 519288.45लीटर शराब को भी नष्ट किया गया है।विभाग को वित्तीय वर्ष 2022 23 में एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल तक कुल 55 सौ करोड़ राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध 65 83.8 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है।
वही मॉडल डीड के माध्यम से पक्ष कार द्वारा बिना किसी बाहय सहयोग के दस्तावेजों का निबंधन भी कराया जा सकता है।यदि पक्षकार को किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो निबंधन कार्यालय में कार्यरत” में आई हेल्प यू “के माध्यम से अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।