जमुई:राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 को 10ः00 बजे पूर्वा. में व्यवहार न्यायालय जमुई में आयोजित किया जायेगा
1 min read
जमुई ब्यूरो।राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है।इसी कड़ी में आज शनिवार को धर्मेन्द्र कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश जमुई की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों को लेकर कई विषयों पर गहन विचार-विमर्श एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है। 13 मई2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों,बैंक ऋण, बीमावाद,बिजली वाद,जलवाद,विवाह संबंधी वाद,राजस्व वाद,श्रम वाद,भरण पोषण वाद,नीलाम पत्र वाद आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पाॅट किया जायेगा।आज की बैठक में पवन कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,वन प्रमंडल पदाधिकारी जमुई एवं मुंगेर के प्रतिनिधि,माप तौल पदाधिकारी जमुई,खनन निरीक्षक के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता बीएसएनएल जमुई के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार के द्वारा बताया गया कि आगामी लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक पदाधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक के साथ बैठक कर ली गई है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का ऑन स्पाॅट निष्पादन करायें।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत का गहन प्रचार-प्रसार फ्लेक्सी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया।13.05.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा 0 से व्यवहार न्यायालय जमुई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।