सहरसा में दो दिवसीय कोसी महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।बिहार के सहरसा में पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सहरसा के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय कोसी महोत्सव का उद्घाटन सहरसा स्टेडियम,सहरसा में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमति लिपि सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान उप विकास आयुक्त सहरसा संजय निराला,सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा,सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,मुख्यालय डीएसपी ब्रजनंदन मेहता,मुख्यालय डीएसपी एजाज मणि,नगर निगम सहरसा कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बता दें कि दो दिवसीय कोसी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ साथ बच्चों के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।महोत्सव में विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है।वहीं उद्घाटन के मौके पर सहरसा एसपी लिपि सिंह ने कहा कि कोसी महोत्सव का आयोजन स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन करने के लिए किया गया है।कोसी महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए कोसी प्रमंडल के कलाकारों के बीच से चुनिंदा कलाकारों का चयन किया गया है।जो कि कलाकारों के द्वारा महोत्सव में कार्यक्रम की अच्छी प्रस्तुति दे सके, और दर्शकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अच्छे और शांत माहौल में लुत्फ़ उठाया जा सके ।