भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर बलिया में हमला,सिर में लगी चोट
1 min read

ब्यूरो,पटना।भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर पवन सिंह पर यूपी के बलिया में जानलेवा हमले की खबर है।पवन सिंह के सिर में गहरी चोट लगी है।उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद वे कार्यक्रम पूरा कर वापस लौटे।बिहार में भोजपुर के रहने वाले पवन सिंह एक कार्यक्रम करने बलिया गए थे।वहीं शो के दौरान मंच पर पत्थरबाजी होने लगी तभी अचानक एक बड़ा पत्थर सीधे पवन सिंह के चेहरे और सिर पर लगा और वे जख्मी हो गए।जानकारी के अनुसार बीती रात पवन सिंह बलिया के एक गांव में रिसेप्शन पार्टी में शो करने पहुंचे थे।उनके साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दो अभिनेत्रियां भी पहुंची थी।कार्यक्रम शुरू भी हो गया और एक-दो घंटे तक सब ठीक था।लेकिन आधी रात के बाद अचानक भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।सिर में पत्थर लगने के बाद पवन सिंह को मंच से नीचे लाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।इसके बाद कार्यक्रम भी बंद कर दिया गया।बताया गया कि गंभीर खतरे जैसी बात नहीं है और पवन सिंह ठीक-ठाक हैं।

