अमर्यादित टिप्पणी मामले में पप्पू यादव पर परिवाद दायर, 3 फरवरी को होगी सुनवाई
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करना पप्पू यादव को महंगा पड़ा।मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है।दायर मामले में परिवादी ने कहा हैं कि केंद्रीय मंत्री की सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने की साजिश थी पप्पू यादव की।गिरिराज सिंह फैंस क्लब के सामाजिक कार्यकर्ता देव्यांशु किशोर ने परिवाद दायर किया है।इस मामले में 3 फरवरी को सुनवाई होगी। मामले में परिवादी देव्यांशु किशोर ने बताया की जिस तरह से पप्पू यादव के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए गाली वाली शब्द का प्रयोग किया गया था।जिसमे कई गलत शब्द का इस्तेमाल किया गया था।जिससे उनकी क्षवि धूमिल हुई है।जिसको लेकर यह परिवाद दायर कराया गया है।इस मामले में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है।न्यायालय ने परिवाद स्वीकार कर लिया है।मामले कि सुनवाई 03 फरवरी 2023 को होगी।