कट्टा दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने वेंडर को लूटा


प्रतिनिधि,पटना।रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के परसर गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने रसोई गैस के भेंडर को हथियार की नोक पर 31 हज़ार 700 रुपये लूटकर फरार हो गए।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि करुणा शंकर एचपी गैस एजेंसी गोरारी के गैस सिलेंडर वितरण के लिए उनके कर्मी निकले हुए थे। जब गैस सिलेंडर वितरण कर लौट रहे थे,तो बाइक सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी को रोक लिया तथा हथियार के बल पर यह ₹31 हज़ार 700 रुपये लूट लिए।पीड़ित गैस एजेंसी के कर्मी रवि रंजन ने बताया कि एक बाइक पर 3 लोग सवार थे तथा कट्टा दिखाकर उनका पैसा छीन लिया तथा भाग निकले।वही इस वारदात के बाद बिक्रमगंज के एसडीपीओ उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।