बिहार में हुआ जंगलराज का आगाज,शुरू हुयी खूनी खेल: डॉ.दिलीप जायसवाल
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।किशनगंज मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सीएम नीतिश कुमार की महा गठवंधन सरकार पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का आगाज हुआ है और खूनी खेल शुरू हो गई है।उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्रमुख अखबार की सुर्खियों में यह खबर चल रही है कि राज्य में महा गठबंधन की सरकार के दो माह के कार्यकाल में वर्चस्व कायम करने के चक्कर में दो बालू माफियाओं के बीच दूसरी बार खेली गयी खूनी जंग। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में मनेर के सुवरमरवा और बिहटा का अमनाबाद बालू घाट चर्चा के केंद्र में रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता राज और अपराध मुक्त बिहार के सपने का क्या होगा।जबसे नीतीश-तेजस्वी संग आए हैं प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चुकी है। अफसरशाही चरम पर है आम जन का कोई सुनता नही है।बिहार में जंगलराज का आगाज हो चुका है।