जमुई:गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया जेल
1 min read
ब्यूरो,जमुई।चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धमनिया गांव से संजय कुमार राय को चंद्र मंडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया।उक्त जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि धमनिया गांव निवासी संजय राय पर चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या 149/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।संजय राय धमनिया में ईंट भट्ठा का संचालन करते थे और इनके विरुद्ध ईट भट्ठा का टैक्स खनन विभाग का बकाया था बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी यह जमा नहीं कर रहे थे।इस बाबत इनके ऊपर चंद्र मंडीह थाने में विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।