सीएम नीतीश ने खास अंदाज में तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई●आरजेडी ने कहा-यह जन्मदिन रही नियुक्ति पत्र वाली!


स्टेट ब्यूरोचीफ,पटना:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में पंचायती राज विभाग,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए।सीएम नीतीश कुमार ने खास अंदाज में तेजस्वी को जन्मदिन विश किया।ज्ञान भवन के बाहर सबसे पहले तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश के पैर छूते और गले मिलते नजर आए।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेजस्वी ने गुलदस्ता भेंट किया।नीतीश ने कहा क्या जी आज जन्मदिन है आपका।उनसे हाथ मिलाया,तभी तेजस्वी ने नीतीश के पैर छूए और गले मिले।दोनों हंसते हुए अंदर चले गए।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए।वहां सभी ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी हुआ है।इसमें लिखा है “पंचायती राज विभाग एवं विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए।तेजस्वी की यह जन्मदिन रही नियुक्ति पत्र वाली।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्ञान भवन में चल रहे कार्यक्रम में सभी लोगों को खड़ा होकर तेजस्वी को बधाई देने की बात कही। स्टेज पर भी तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर भी छूए।नीतीश कुमार ने कहा कि सब कोई हाथ उठाकर बधाई देवइ।खड़ा होकर देवइ बधाई।पूरा हॉल हंसी और बधाइयों से गूंज उठा।इस कार्यक्रम में कई लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई। साथ ही तेजस्वी ने संबोधित करते हुए कहा कि खुशी की बात है दोनों विभाग में नियुक्ति पत्र वितरण हुआ। दोनों विभागों का बोझ हल्का हुआ कहा कि हमारा ध्यान बिहार के युवाओं पर ही केंद्रित है।यहां सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। सरकारी विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं उनको भरने का काम करें।मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।कम संसाधन होने के बाद भी बिहार में इतना काम हो रहा।केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में कितनी पद खाली हैं ये उनको बताना चाहिए।बिहार सरकार को देखकर केंद्र सरकार भी ये काम कर रही है।ये बिहार के लिए गौरव की बात है।