नशा मुक्ति’ के लिए दौड़ा नवादा
1 min read

ब्यूरो,पटना।नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत रविवार को मद्य निषेध जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नवादा जिला मुख्यालय में मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर वर्ग में बालक और बालिका के लिए अलग-अलग आयोजित किया गया। मैराथन को डीएम उदिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान को लेकर 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन गांधी इंटर विद्यालय से शुरू होकर होटल अमृत गार्डेन तक और फिर वहां से वापस भगत सिंह चौक -प्रजातंत्र चौक,विजय बाजार होते हुए गांधी इंटर नवादा पहुंचकर समाप्त हो गया।दूसरी ओर 10 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर स्कूल नवादा से शुरू होकर जीरो माइल तक तथा जीरो माईल से वापस प्रजातंत्र चौक होते हुए गांधी इंटर स्कूल में पहुंचकर समाप्त हुआ। बताया जा रहा है कि अभियान में पुरूष वर्ग से 130 एवं महिला वर्ग से 20 धावक शामिल हुए।मौके पर मौजूद डीएम उदिता सिंह ने कहा कि सभी धावकों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जागरूकता को लेकर नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन किया गया।

