एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता सप्ताह तहत कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ
1 min read
ब्यूरो,पटना।केन्द्रीय सतर्कता विभाग के निर्देश पर भागलपुर जिले के एनटीपीसी,कहलगांव में सतर्कता विभाग द्वारा सोमवार 31अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।आज सर्तकता जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर अरिंदम सिन्हा मुख्य महाप्रबंधक ने चाणक्य सभागार में सभी उपस्थित विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई।उपस्थित कर्मियों ने अपने संगठन तथा देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करने की भी शपथ ली।इस अवसर पर सौविक बोरुआ अपर महाप्रबन्धक(सतर्कता)ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दरम्यान आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रदान किया।एनटीपीसी कर्मियों,परिवार के सदस्यों, स्कूली छात्रों,ग्रामीण विद्यालयों,स्थानीय एस एस वी कॉलेज तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल के सदस्यों के लिए स्लोगन,निबंध,सामान्य ज्ञान,वॉकथॉन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किए जायेंगे।