तेजस्वी यादव का बीजेपी पर जबरदस्त हमला,बोले-बीजेपी की हालत खराब है..
1 min read
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो,पटना:बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपनी हार के बारे में पहले से जान रही है।इसी वजह से अब अलग-अलग राज्यों से समर्थक बुलाए जा रहे हैं।एनडीए की हालत खराब है और ये स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी जीतने वाली नहीं है।जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया कि क्या आप अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने मोकामा जाएंगे तो इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,उमेश कुशवाहा और मुझे मिलाकर तीन सभा बनाई गई है,जिसमें दो मोकामा में प्रचार करेगी जबकि एक सभा गोपालगंज में रहेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोकामा और गोपालगंज में प्रचार करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम को चोट लगी है, जिसक कारण वे प्रचार से दूर हैं।लेकिन वे आरजेडी और जेडीयू के लोगों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।पूरे महागठबंधन को नीतीश कुमार नेतृत्व कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की हालत खराब है इसलिए चिराग पासवान को प्रचार के लिए लाया गया है।