बिहार में होने वाले दोनों उपचुनाव में महागठबंधन की जीत तय:नीतीश कुमार
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोकामा-गोपालगंज उपचुनाव में महागठबंधन की जीत तय है।नीतीश कुमार ने यह बात सोमवार को विभिन्न छठ घाटों का दौरा करने के दौरान कही।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं अपने पुराने जगह पर आ गया हूं।बिहार में दो जगह पर आगामी तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के राजद उम्मीदवार दोनों जगह पर जीतेंगे।उन्होंने कहा कि मोकामा में प्रचार में नहीं जाने का मूल कारण नाव दुर्घटना में लगी चोट है।भाजपा के दोनों सीटों पर जीत के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अरे बोलने दीजिए।मेरे पास भी सभी जगहों से रिपोर्ट आती रहती है।हम दोनों उपचुनाव जीत रहे हैं।गुजरात के मोरबी दुर्घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है।आप ही लोग से जानकारी मिली है कि करीब डेढ़ सौ लोग मरे हैं।मेरी जानकारी में 132 लोग ही थे।आज तक देश में ऐसा कभी नहीं हुआ या बहुत बड़ी त्रासदी है।