अब चीन में कोविड केस बढ़ने पर दोगुने हुए प्रतिबंध,वुहान में 8 लाख लोग लॉकडाउन से प्रभावित
1 min read

बीजिंग(एजेंसी)।वैश्विक महामारी कोविड एकबार फिर से चीन में संक्रामक रूप ले रही है।कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद चीन के वुहान से लेकर उत्तर पश्चिम में जिनिंग तक कोविड प्रतिबंधों को दोगुना कर रहा है।जानकारी के मुताबिक वुहान प्रांत में लॉकडाउन लगाने से करीब 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।कोविड संक्रमण फैलने के कारण इमारतों को सील किया जा रहा है और जिलों को बंद किया जा रहा है।प्रतिबंध कड़े होने की वजह से लाखों लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा रहा है।चीन में गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस के 1000 से अधिक ने मामला सामने आए।लगातार तीसरा दिन रहा जब देशभर में एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए।बता दें कि इस साल की शुरुआत में शंघाई में कोरोना वायरस के मामलों में कुछ ऐसी बढ़ोतरी देकख को मिली थी।जिसके बाद सरकार को शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ा था। चीन कोरोना वायरस केसलोड के मामले दुनिया के बाकी देशों की तुलना में काफी कम थे,लेकिन इस साल ओमिक्रॉन वैरिएट के खिलाफ अधिक सख्ती बरतने के उपायों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों को प्रभावित किया है।आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर चीन का चौथा सबसे बड़ा शहर और ग्वांगडोंग की प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू ने प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया। ग्वांगझो में सड़कों और गली-मोहल्लों को सील कर दिया गया है।लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है।चीन में ग्वांगझो शुरू से ही कोरोना की चपेट में रहा है। साल 2019 में चीन के वुहान में इस सप्ताह हर दिन करीब 20-25 मामले सामने आए हैं।वुहान वही शहर है जहां कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने एक जिले में 8 लाख से अधिक लोगों को 30 अक्टूबर तक घर पर रहने का आदेश दिया है।