हादसा:गंगा में स्नान करने के दौरान मां बेटे के डूबने से हुई मौत
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:भागलपुर जिले के कहलगांव गंगा राजघाट में आज सुबह नहाने के दौरान मां-बेटा गंगा में डूब गये।डूबे लोगों को एसडीआरएफ की टीम गंगा में खोज रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर कहलगांव सीओ ने आज बताया कि,अभी तक डूबे लोग नहीं मिले हैं,खोजबीन जारी है।आपको बता दें कि हाल में ही कहलगांव के पंपू घाट में पैर फिसल जाने से शहर के एक युवक गंगा में डूब गया था।एसडीआरएफ की टीम अभी तक शव बरामद नहीं कर पाई है।आपको बता दें कि,कहलगांव की गंगा में में हालिया दिनों में पानी की बढ़ोतरी हुई है और गंगा काफी खतरनाक भी हो चुकी है।थोड़ी सी चूक या फिसल जाने से लोग गहरे पानी में चल जाते हैं।बताया जा रहा है कि,बाढ़ के पानी में करंट है जिससे भी लोग बच नहीं पाते हैं।आपको बता दें कि इन दिनों कहलगांव की गंगा में मगरमच्छ घूमते रहते हैं।बताया जा रहा है कि 20 से 25 की संख्या में मगरमच्छ गंगा में तैरते रहते हैं।छठ पर्व नजदीक है गंगा में बाढ का पानी भरा हुआ है।बताया जा रहा है कि इस पानी में करंट भी है,गंगा में 20 से 25 की संख्या में मगरमच्छ है।इसे लेकर के छठ व्रतियों श्रद्धालुओं एवं आम लोगों में दहशत है।