बेऊर जेल से रची गई थी बिल्डर की हत्या की साजिश, ●20 लाख दी गई थी सुपारी●पटना पुलिस ने किया 6 को गिरफ्तार
1 min read
-सोनी कुमार वर्मा-
प्रतिनिधि,पटना:पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।राजधानी में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या की साजिश रचने वाले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।आपको बता दें कि रियल स्टेट के कारोबारी सुनील यादव की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी।इतनी मोटी रकम के बाद ताबड़तोड़ रेकी की गई।उसके बाद अपराधियों ने हत्या करने के लिए भी रेकी करना शुरू कर दिया।इस मामले में पटना पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पटना के एसएसपी ने इसकी पूरी जानकारी दी हैं।मिली जानकारी के मुताबिक रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या की साजिश बेउर जेल से रची गई थी।कैदी वाहन से जो मोबाइल फोन जेल के अंदर भेजे जाने थे,वह इसी हत्याकांड को लेकर जेल भेजे जाने थे।इस मामले में पांच पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इस मामले में पटना के एसएसपी ने कहा कि बेऊर जेल से साजिश का एक बड़ा खुलासा हुआ है।लगातार बेऊर जेल में छापेमारी होती है और मोबाइल पकड़ा जाता हैं।इतनी बड़ी अपराधिक घटना की साजिश उक्त जेल से रची गई है।अपराधियों को पुलिस पूरे मामले के लिए रिमांड पर ले सकती है और पूछताछ कर सकती है।मामले में बिल्डर रजनीश ने सुपारी दी थी।जिसका सत्यापन किया जा चुका हैं।