बिहार में पूर्णिया जिले के एसपी के यहां एसवीयू-ईओयू की रेड
1 min read

ब्यूरो,पटना।बिहार सरकार की स्वतंत्र एजेंसी स्पेशल विजिलेंस यूनिट(एसवीयू) और इकोनामिक ऑफेंस यूनिट(इओयू)ने शिकंजा कस दिया है।दोनों की टीम आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।मामला आय से अधिक संपत्ति का है।एसपी दया शंकर के करीब आठ ठिकानों पर मंगलवार सुबह एक साथ रेड किया गया हैं।आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपये के सबूत मिले है।बिहार सरकार की दोनों स्वतंत्र जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई किया हैं।दया शंकर ,2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं।बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं।इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं।एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल-अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं।प्रथम दृष्टा में यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक पाया गया है। लंबे समय के बाद बिहार के किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है।एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल हो गयी है।