मिन्हाज हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:किशनगंज मेंमिन्हाज हत्या मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। सभी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।टीम के द्वारा सभी से बारी बारी से पूछताछ की गई।पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोईन अनवर, इसरार अनवर,ऐहरार आलम,शहरयार प्रवाज, मुब्सीर अरफान को जेल भेजा गया है।गौरतलब हो कि 28 सितंबर की शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक चौक के समीप काठ पुल पर मिन्हाज आलम कोे घायल अवस्था में राहगीरो के द्वारा देखा गया था। जिसके बाद उनके परिजनों को मोबाईल के माध्यम से सूचित किया था।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मिन्हाज को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी लेकर गए थे। जहां उसकी मौत हो गई थी।मामले में मिन्हाज की पत्नी शादमा आजमी बड़ा अलताबाड़ी थाना बहादुरगंज निवासी के द्वारा सदर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था।जिसमे नामजद छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया थामामले दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी।