14 फुट ऊंची जेपी की प्रतिमा का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया अनावरण
1 min read
ब्यूरोचीफ,बिहार:मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियारा पहुंचे और जेपी की प्रतिमा का यहां अनावरण किया। 14 फुट ऊंची जेपी की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है।सभा को सम्भोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार लोकतंत्र को खत्म होते नहीं देख सकता।जब जब लोकतंत्र पर हमला हुआ है बिहार उसके खिलाफ आंदोलन किया है।स्वतंत्रता के बाद जयप्रकाश जी ने देश को नेतृत्व देने का काम किया।देश 1947 में आजाद हुआ,लेकिन बलिया तो पांच साल पहले ही खुद को आजाद कर लिया था।यह क्रांति की भूमि रही है।मेरा विचार रहा है कि बिहार सरकार और यूपी सरकार मिलकर नदी की गाद को साफ करे और दोनों राज्यों के बीच जल परिवहन का विकास हो।उन्होंने कहा कि जेपी और लोहिया के विचारों को हम आगे बढा रहे हैं केन्द्र की मोदी सरकार।बिना भेदभाव के काम कर रही है यूपी ने अपराधी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की।भ्रष्टाचार बिहार की प्रतिभा को आगे बढने से रोक रही है।वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित समारोह में कांग्रेस के साथ गठबंधन करनेवाले लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।शाह ने कहा कि वो गुजरात से आते हैं।संपूर्ण क्रांति का आंदोलन गुजरात से ही शुरू हुआ और जेपी ने हम सबका मार्गदर्शन किया।देश में सरकारी भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ जो मुहिम जेपी ने शुरू की थी,वो आज तक हम लोग जारी रखे हुए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वो जेपी के सिद्धांतों पर ही आगे बढ़ रही है।अमित शाह ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के नारे को सफल बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।घर घर बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वोदय और समाजवादी की विचारधारा को आगे बढ़ाया है।शाह ने कहा कि जेपी के कारण ही देश में गैर कांग्रेस सरकार बनी।अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।शाह ने कहा कि जेपी ने सत्ता के लिए कभी राजनीति नहीं की।आज खुद को जेपी का शिष्य बतानेवाले लोग सत्ता के लिए पाला बदल रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि जेपी आंदोलन से उपजे नेता आज कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं। उनको जेपी या जेपी के सिद्धांत से ज्यादा सत्ता से मतलब है।अमित शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए 5-5 बार पाला बदल देते हैं।ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।गृह मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जेपी का नाम लेकर आज बिहार के सत्ताधारी नेता कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं।मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या यह सही है?बिहार की जनता को तय करना है कि जेपी की राह पर चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या उनके सिद्धांतों से भटक चुके लाेगाें की।अमित शाह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए,गरीबों,दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है।गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है,8 साल से जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत से और विनोबा के सिद्धांत से सर्वोदय के नारे को पीएम मोदी ने अंत्योदय के साथ जोड़कर गरीबों का कल्याण करने का काम किया।