लालू फिर बने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष,तेजस्वी को कई अधिकार
1 min read

ब्यूरो,नयी दिल्ली/पटना:लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे अधिवेशन में लालू को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गए उदय नारायण चौधरी ने इसका ऐलान किया।●लगातार 12वीं बार लालू बने पार्टी सुप्रीमो:- इसके साथ ही अब आरजेडी में लालू और तेजस्वी को सभी अहम फैसले लेने का अधिकार दे दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि नेताजी के सम्मान में बिहार में राजकीय शोक घोषित किया गया है।●नेताजी के निधन पर किया शोक व्यक्त:- लालू ने यह भी कहा कि अभी हम स्वास्थ्य ठीक कराने सिंगापुर जा रहे हैं। तेजस्वी यादव नेता जी को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी का हर कार्यकर्त्ता संविधान बचाने का काम करेगा।पूरा देश आज बिहार की तरफ देख रहा है।देश में जारी कट्टरपंथ का जवाब समाजवाद ही दे सकता है।2024 मिशन पर तेजस्वी ने नारा दिया कि ‘करे के बा,जीते के बा’।