स्कूली छात्रा से कंडोम पर ठसक दिखा बुरी फंसी आईएएस,महिला आयोग ने मांगा जवाब
1 min read
रिपोर्ट -: सोनी कुमार वर्मा
ब्यूरो,पटना:राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार कैडर की एक आईएएस अफसर को नोटिस भेज 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने पटना के एक स्कूल की छात्रा से पूछा था कि क्या वह फ्री कंडोम भी चाहती है।छात्रा ने आईएएस अधिकारी जो बिहार महिल बाल विकास निगम के पद पर तैनात हैं, उनसे एक सीधा सवाल किया था।छात्रा ने पूछा कि क्या सरकार छात्राओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन नहीं दे सकती।इसी पर इस महिला अफसर ने कटाक्ष के तौर पर उससे पूछा कि क्या वह फ्री कंडोम भी चाहती है।एक कार्यशाला के दौरान पटना में हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस टिप्पणी के लिए अफसर हरजोत कौर से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।उन्हें जवाब देने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। छात्रा ने अफसर से महज इतना पूछा था कि जब सरकार साइकिल और पोशाक राशि देती है तो हम लड़कियों को क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकती है?इसपर हरजोत कौर ने कहा कि आज आप कह रही हो कि सरकार सैनिटरी नैपकिन दे।फिर कल आप कहेंगी कि सरकार जींस भी दे सकती है और उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकती।आप अंततःउम्मीद करोगी कि सरकार आपको परिवार नियोजन के तरीके में मददगार कंडोम भी दे।