आईएएस हरजोत कौर के विवादित बयान पर सीएम नीतीश बोले-यदि कुछ भी हुआ तो एक्शन लेंगे
1 min read

पटना डेस्क:सीएम नीतीश कुमार ने आईएएस हरजोत कौर के विवादित बयान मामले को संज्ञान लिया है। सीएम ने कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है। कार्यक्रम में शामिल लोगों को बुरा लगा है।हमने तत्काल देखने के लिए कहा है।पूरे मामले में हम एक-एक चीज को देख रहे हैं।हम भी कार्यक्रम में जाते रहे हैं।यदि कुछ भी मामला हुआ तो एक्शन लेंगे,चिंता मत कीजिए।उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए काम करती रहती है।कई योजनाएं चलायी जा रही है। विवादित बयान के बाद आईएएस हरजोत कौर बैकफूट पर आ गयी है। उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए एक लेटर जारी किया है।इसमें उन्होंने कहा कि कुछ शब्दों के कारण किसी को ठेस पहुंची है तो वे इसके लिए खेद जताती हैं। उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना या नीचा दिखाना नहीं था।बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना था।बड़ी बात ये है कि लंबे चौड़े लेटर में आईएएस हरजोत कौर ने पहले अपनी उपलब्धि बतायी है।इसके बाद खेद जाहिर किया है। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने मौखिक रूप से यही बात कही थी।समझा जा रहा है कि सीएम के एक्शन लेने के बयान के बाद वो हरकत में आयी हैं।