तेज प्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी के साथ किया कलश स्थापना,दी नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
1 min read
पटना ब्यूरो:दुर्गा पूजा को लेकर राजद सुप्रीमों लालू यादव के आवास पर भी आज कलश स्थापना की गयी।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे।तेज प्रताप यादव लाल वस्त्र पहन कर पूजा स्थल पर मां का हाथ बटाते दिखे। लालू-राबड़ी आवास से कलश स्थापना पूजा की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लालू के लाल और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप भक्ति भाव में डूब जाते हैं।इसबार भी वो मां दुर्गा के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे राबड़ी देवी और तेजप्रताप अपने आवास पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं।बताते चलें कि आज नवरात्र का पहला दिन है।आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा हो रही है।सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि नवरात्र की आप सभी लोगो को हार्दिक शुभकामनाएं।मैं और मेरी मां बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी ने बिहार और देश की जनता के लिए प्रार्थना किया देश और बिहार विकास करे। जय माता दी।वहीं मंत्री तेजप्रताप यादव आज मंत्री बनने के बाद पहली बार आरजेडी पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।पिछले दिनों जो बाते निकलकर सामने आई थी कि जगदानंद और तेजप्रताप के बीच कुछ भी ठीक नहीं है लेकिन सोमवार को जो तस्वीरें देखने को मिली उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि चाचा और भतीजे के बीच सब कुछ ऑल इज वेल है।