लालू और नीतीश के सोनिया से मुलाकात पर गिरिराज सिंह ने बोल दी ये बड़ी बात
1 min read

पटना ब्यूरो:रविवार को लालू और नीतीश के सोनिया से मुलाकात पर बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर तंज किया है।गिरिराज सिंह ने कहा है कि सुनने में आया है कि सोनिया गांधी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया है।बात दें कि पिछली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोनिया गांधी दिल्ली में मौजूद नहीं थी,जिसके कारण सीएम नीतीश की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी। वहीं हरियाणा की रैली में शामिल होने के बाद रविवार की शाम लालू और नीतीश ने सोनिया गांधी से मुलाकात की।हालांकि इस मुलाकात से जुड़ी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है।जबकि लालू-नीतीश और सोनिया की मुलाकात को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों को भाव नहीं दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेहद ही तल्ख टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया.”